एक वर्गाकार पाश (लूप) को, जिससे विधुतधारा प्रवाहित हो रही है, किसी एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र में लटकाया गया है। चुम्बकीय क्षेत्र पाश (लूप) के समतल में कार्य करता है। यदि पाश की किसी एक भुजा पर $\vec{F}$ बल लगता है तो, शेष तीन भुजाओं पर नेट बल है

  • [AIPMT 2010]
  • A

    $3$ $\overrightarrow {\;F} $

  • B

    $-$$\;\overrightarrow {\;F} $

  • C

    $-3$$\overrightarrow {\;F} $

  • D

    $\overrightarrow {\;F} $

Similar Questions

जैसा कि निम्न रेखाचित्र में दर्शाया गया है, एक प्रयोग में विन्यास $A$ के अनुसार दो समानान्तर तारों में विपरीत दिशा में विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है. दूसरा विन्यास $B$ पहले विन्यास $A$ के समरूप है, परन्तु इस विन्यास में दोनों तारों के बीच एक धातु की प्लेट रखी गयी है। यदि मान लें कि बिन्यास $A$ एवं $B$ में दोनों तारों के बीच लगे बलों का मान क्रमशः $F_{ A }$ एवं $F_{ B }$ है, तो

  • [KVPY 2016]

एक त्रिभुजाकार तार जिसमें $10\,A$ मान की धारा प्रवाहित हो रही है, इसको $0.5\,T$ मान के किसी एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र में रखा जाता है, जैसा कि चित्र में दर्शाया गया है। $CD$ भाग पर आरोपित चुम्बकीय बल का मान $............\,N$ हैं (दिया है $BC = CD = BD =5\,cm$ ).

  • [JEE MAIN 2022]

चित्र में दर्शाए अनुसार $a$ भुजा वाला एक वर्गाकार विद्युत् चालक तार की कुण्डली $x$ - अक्ष के समान्तर चलते हुए, $b$ भुजा $(a < b)$ वाले एक अन्दर की ओर है। जैसे-जैसे कुंडली इस चुम्बकीय क्षेत्र से गुजरेगी, $x$ के सापेक्ष उसकी चाल $(v)$ निम्न में से कौन से आरेख द्वारा सही निरूपित होगी ?

  • [KVPY 2017]

$A$, $B$ एवं $C$ समान लम्बाई के तीन समान्तर चालक हैं जिनमें क्रमश: $I$, $I$ एवं $2I$ धारा प्रवाहित हो रही है। $A$ और $B$ के बीच दूरी $x$ है। $B$ व $C$ के बीच भी दूरी $x$ है। $B$ द्वारा $A$ पर आरोपित बल ${F_1}$ है। $C$ द्वारा $A$ पर आरोपित बल ${F_2}$ है। सही उत्तर का चयन करें

$A$ और $B$ दो चालक हैं। दोनों में $I$ ऐम्पियर की धारा एक ही दिशा में बह रही है $x$ एवं $y$ दो इलेक्ट्रॉन पुंज एक ही दिशा में गतिमान हैं। तब